रायपुर, छत्तीसगढ़, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार ने उत्तर प्रदेश से पलायन कर रायपुर, छत्तीसगढ़ में रोज़गार के लिए आये तकरीबन 671 श्रमिको की घर वापसी में मदद की। रेल मंत्रायल और छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मजदूरों की घर वापिस के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन का आयोजन किया था। यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिले जैसे कानपूर नगर, कानपूर देहात, बाँदा, आगरा, महुआ, अलीगढ, प्रतापगढ़, बदाऊं इत्यादि के लिए चलाई गई थी ।
इन श्रमिकों का नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक, रेलवे विभाग, जिला प्रशासन के स्वयंसेवकों द्वारा सबसे पहले रेलवे स्टेशन पर ही पंजीयन किया गया तत्पश्चात मज़दूरों का प्रारंभिक स्वास्थ परीक्षण कर कोविद-19 से सम्बंधित लक्षणों की जाँच की गयी। उसके बाद उनको ट्रेन में बैठने के निर्देश दिए गए। इसी दौरान नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक एवं अन्य संस्थाओं के स्वयंसेवकों द्वारा श्रमिकों को मास्क की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी एवं सोशल डिस्टन्सिंग को ट्रेन में भी पालन करने के लिए प्रेरित किया।
संक्रमण को नियंत्रण में रखने के लिए सभी श्रमिको को फेस-शील्ड दी गयी। गौरव सिंह (आईएएस), मुख्य कार्यपालन अधिकारी, आशीष मिश्रा, महाप्रबंधक, रायपुर स्मार्टसिटी, अर्पित तिवारी, जिला युवा समन्वयक, नेहरू युवा केंद्र, रायपुर के नेतृत्व में सभी श्रमिकों को नाश्ता, भोजन एवं पानी का वितरण किया गया। रेलवे द्वारा सभी को टिकट मुहैया कराई गयी।
अर्पित तिवारी ने यह भी बताया की नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक अलग अलग स्तर पर विगत तीन महीनो से कोविद-19 के रोकथाम के लिए प्रवासी श्रमिकों और मनरेगा मजदूरों को कोविद-19 के प्रति जागरूक करने का निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने आगे बताया की नेहरू युवा केंद्र ने रायपुर, गरियाबंद, बलौदाबाजार के तकरीबन 50 से अधिक गाँव में 10000 से अधिक घरों के 40000 से अधिक लोगो को मास्क वितरण, नारा-लेखन, सार्वजनिक स्थानों को सनिटीज़ कर जागरूक किया और उन्हें कोविद-19 के संक्रमण से बचने के लिए सजग किया है।
सौरभ कुमार, प्रभारी कलेक्टर, रायपुर द्वारा श्रमिक ट्रेन को रायपुर स्टेशन पर हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। श्रमिकों की घर वापसी में नेहरू युवा केंद्र की तरफ से जिला कराटे संघ युवा मंडल के युवा स्वयंसेवक पूजा मरकाम, मुकुल विश्वकर्मा, नमिता साहू, किशोर जोगी, नरेंद्र कुर्रे, जातींन वर्मा, जय कुमार सगरवंशी, मनीष, शक्ति, आदि ने अपना सहयोग दिया।