रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर केन्द्र सरकार ने छत्तीसगढ़ से सेन्ट्रल पूल में चावल लेने का कोटा 24 लाख मीट्रिक टन से बढ़ाकार 28.1 लाख मीट्रिक टन कर दिया है। छत्तीसगढ़ से अब सेन्ट्रल पूल में एफसीआई 28.1 लाख मीट्रिक टन चावल लेगी।
रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 10 जून बुधवार को राज्य के सभी कलेक्टरों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करेंगे । राज्य के सभी 28 कलेक्टरों से यह चर्चा होगी मुख्यमंत्री सचिवालय के अनुसार यह चर्चा 23 सूत्रीय होगी । इनमें नरवा-गरूवा, लोक सेवा गारंटी, अंग्रेजी मीडियम स्कूल, हाॅट बाजार क्लीनिक, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, वनोपज, धान की बजाए अन्य फसल उत्पादन, ग्रामीण और भूमिहीन मजदूरों को चिन्हांकन, गरीबों और प्रवासी मजदूरों को जाॅब कार्ड, राशन कार्ड आदि प्रमुख हैं। शामिल होने की खबर है । ये कलेक्टरों के साथ प्रतिवर्ष होने वाली है, ज्ञात हो ये बैठक राज्य के 25 जिलों के कलेक्टरों के तबादले के बाद यह पहली बैठक होगी । कोरोना वायरस संक्रमण के चलते सोशल डिस्टेन्सइंग के नियमों का पालन करते हुए ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी ।
रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके ने आज सरकार की एक आवश्यक बैठक ली। इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मुख्य सचिव आरपी मंडल के अलावा राज्य के अन्य उच्चाधिकारी मौजूद रहे। राज्यपाल ने इस बैठक में प्रदेश के वर्तमान हालात की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने प्रदेश में सभी क्वारंटाइन सेंटरों में परीक्षण की व्यवस्था कराए जाने और प्रदेश के लोगों की सुरक्षा के संबंध में विशेष निर्देश दिए।
मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के एक अस्पताल में एक बुजुर्ग के साथ मेडिकल कर्मियों और अस्पताल के ऑनर ने अमानवीय घटना को अंजाम दिया | उन्होंने बिल न जमा करने पर एक बुजुर्ग मरीज को पलंग से बांध दिया | यह मरीज कई घंटों तक अपने बेड पर बंधक बना रहा | ना तो वो पानी पीने के लिए उठ पा रहा था और ना ही भोजन के लिए बैठ पा रहा था | डॉक्टरों की चेतावनी के चलते अस्पताल में मौजूद किसी भी शख्स ने इस बुजुर्ग की कोई सहायता नहीं की | हालांकि किसी मरीज के परिजनों ने एक ह्रदय विदारक घटना की तस्वीरें और वीडियों सोशल मीडिया पर स्थानीय लोगों को भेजा | लोगों ने जब बुजुर्ग की तस्वीरें देखी तो उनकी आँखे नम हो गई | उन्होंने उन तस्वीरों और विडियों को आलाधिकारियों को भेजा |
रायपुर। कांग्रेस नेताओं पर टिप्पणी के मामले में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने अपना बयान दर्ज करवाने के लिए 2 महीने का समय माँगा है। दरअसल सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस मामले पर उन्हें उपस्थित होकर बयान दर्ज करवाने के लिए तीसरा नोटिस भेजकर आज 8 जून को उपस्थित होने के लिए निर्देश दिए थे । आपको बता दें पात्रा के खिलाफ सिविल लाइन थाना में अपने ट्विटर अकाउंट पर 1984 के सिख विरोधी दंगो और पूर्व पीएम पंडित जवाहरलाल नेहरू और स्वर्गीय राजीव गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप है।
रायपुर। रायपुर नगर पालिका ने शहर के जोन कमिश्नरों का तबादला कर दिया है। निगम आयुक्त सौरभ कुमार ने सभी 10 जोनों के जोन कमिश्नरों को इधर- उधर किया है । साथ ही आदेश में लिखा गया है कि 24 घंटों के भीतर नवीन पदस्थापना के कार्य पर उपस्थित होकर सामान्य प्रशासन विभाग में पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिए हैं।
दंतेवाड़ा। सीआरपीएफ के जवानों को बड़ी सफलत मिली है .सुरक्षा बल के जवानों को नुकसान पहुचाने के लिए नक्सलियों ने भारी मात्र में विस्फोटक बम जमीन में छुपा कर रखा था. जिसे जवानों ने मौके पर नष्ट कर दिया . दंतेवाड़ा से जगरगुंडा को जोड़ने वाली सड़क में एक-एक कर जवानों ने 40 किलो का 7 कमाण्ड आईईडी बम बरामद किया.. इसकी पुष्टी सीआरपीएफ डीआईजी डीएन लाल ने की है.
रायपुर। राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच एक बेहद परेशान करने वाली खबर सामने आ रही है। रायपुर एम्स ने नए सैंपल की जांच के लिए मना कर दिया है। इस संदर्भ में उन्होंने राज्य सरकार को पत्र भी जारी किया है, जिसमें बेहद साफ कह दिया गया है कि जब कि लंबित सैंपल की जांच प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती, तब तक नए सैंपल की जांच का जिम्मा एम्स नहीं उठाएगा।
रायपुर .छत्तीसगढ़ विधान सभा की वर्ष 2020-21 के लिए गठित प्राक्कलन समिति की प्रथम बैठक आज विधान सभा परिसर स्थित मुख्य समिति कक्ष में संपन्न हुई । समिति की आज संपन्न प्रथम बैठक में मान. विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत विशेष रूप से उपस्थित थे । बैठक में समिति के सभापति संतराम नेताम, सदस्य लखेश्वर बघेल, शिशुपाल सोरी, देवेन्द्र यादव, अशीष कुमार छाबडा, चन्दन कश्यप एवं विधान सभा के प्रमुख सचिव चन्द्र शेखर गंगराड़े भी उपस्थित थे ।