इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन एवं आॅल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वाधान में छग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा आईटीएफ सीनियर्स का आयोजन वीआईपी क्लब शंकर नगर में किया गया। खेले गए फाइनल मुकाबले में सिंगल्स और डबल्स के विजेताओं और उपविजेताओं को छत्तीसगढ़ स्टेट टेनिस एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष अवतार सिंह जुनेजा और महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने ट्राफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर दोनों पदाधिकारियों ने सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
मैच के परिणाम इस तरह हैं –
35 ़सिंगल्स फाइनल में घाना के एंड्रू अदू अपियाह ने फरीद उस्मानी को 7-5, 6-2 से हराकर फायनल में विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
40़ सिंगल्स फाइनल में विनोद श्रीधर ने दीपक मारवाह को 6-0, 6-0 से हराकर फायनल में विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया ।
45 ़ सिंगल्स फाइनल में नेल्सन जतिन कुमार ने राहुल शर्मा को 6-1 6-2, से हराकर फायनल में विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
50़ में सिंगल्स फाइनल में राहुल व्यास ने अतुल सिंग को 6-0 6-0 से हराकर फायनल में विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया ।
55 ़ सिंगल्स फाइनल में संजय कुमार, ने शशि भूषण शर्मा को संघर्षपूर्ण मैच में 6-2, 4-6, 6-3 हराकर फायनल में विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
60 ़फाइनल में अमरजीत सिंह चड्ढा ने टी एस गंभीर को 6-0 , १-0 रिटायर्ड, से हराकर फायनल में विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
65़ फाइनल में नरेंद्र जन्वेजा ने दीपक कुमार चकमा को 6-1 ,6-2 से हराकर फायनल में विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया