रायपुर। राजधानी के भाठागांव इलाके में अज्ञात हमलावरों ने भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी डाॅक्टर जीवन जलक्षत्री की चाकू मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि गुलाल लगाने के बहाने चार युवकों ने डाॅक्टर जलक्षत्री को घेरा और चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इसके बाद चारों आरोपी भाग निकले। खून से लथपथ डाॅक्टर को आसपास के लोगों ने अस्पताल दाखिल करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया।
इस मामले में मिल रही ताजा जानकारी के मुताबिक अज्ञात हमलावरों में दो युवकों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया है, उनसे पूछताछ की जा रही है।
बिग ब्रेकिंग: भाठागांव में भाजपा नेता चाकू मारकर हत्या…… संदेह के आधार पर दबोचे गए दो हमलावर……निजी दुश्मनी की आशंका
Leave a comment