मुम्बई। आज मंगलवार यानी 9 जून 2020 को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज सेंसेक्स करीब 103.79 अंक की तेजी के साथ 34474.37 अंक के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 33.35 अंक की तेजी के साथ 10200.80 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 708 कंपिनयों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 606 शेयर तेजी के साथ और 71 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 31 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
निफ्टी के टॉप गेनर
सन फार्मा का शेयर करीब 9 रुपये की तेजी के साथ 497.65 रुपये के स्तर पर खुला।
हिन्डाल्को का शेयर करीब 3 रुपये की तेजी के साथ 149.00 रुपये के स्तर पर खुला।
टेक महिन्द्रा का शेयर करीब 8 रुपये की तेजी के साथ 598.40 रुपये के स्तर पर खुला।
हीरो मोटोकार्प का शेयर करीब 31 रुपये की तेजी के साथ 2,415.30 रुपये के स्तर पर खुला।
इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 7 रुपये की तेजी के साथ 458.90 रुपये के स्तर पर खुला।
निफ्टी के टॉप लूजर
गेल का शेयर करीब 3 रुपये की गिरावट के साथ 102.15 रुपये के स्तर पर खुला।
भारती इंफ्राटेल का शेयर करीब 4 रुपये की गिरावट के साथ 226.55 रुपये के स्तर पर खुला।
विप्रो का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 224.10 रुपये के स्तर पर खुला।
आयशर मोटर्स का शेयर करीब 172 रुपये की गिरावट के साथ 16,723.00 रुपये के स्तर पर खुला।
महिन्द्रा एंड महिन्द्रा का शेयर करीब 4 रुपये की गिरावट के साथ 467.15 रुपये के स्तर पर खुला।