प्रदेश में सोमवार को रायपुर में 9 समेत कोरोना के 124 नए मरीज मिले हैं। इनमें रायपुर के दो बच्चे और 2 पुलिस के जवान भी शामिल हैं। नए मरीजों में मुंगेली से 20, कोरबा से 14, सरगुजा से 10, जांजगीर-चांपा से 9, बलौदाबाजार से 8, रायगढ़ से 7 राजनांदगांव, कोरिया व कांकेर से 5-5, कवर्धा से 6, बिलासपुर से 4, बेमेतरा से 3 और जशपुर से एक मरीज मिला है। रविवार देर रात 20 मरीज मिले थे।
प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार उतार चढ़ाव का दौर जारी है। हालांकि बढ़ती संख्या के मुकाबले लौटने वालों की संख्या काफी कम है, पर राहत की बात यह है कि देश के अन्य राज्यों की तुलना में कोरोना से प्रदेश में जान जाने का खतरा बहुत तेजी से विकसित नहीं हो पाया है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख ने फिर चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस महामारी की स्थिति वैश्विक स्तर पर और बिगड़ती जा रही है। वहीं, यूरोप में स्थिति में सुधार हो रहा है। WHO के प्रमुख टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस ने बताया कि रविवार को आए 75% मामले अमेरिका और दक्षिणी एशिया के दस देशों से आए थे। पिछले दस दिनों में नौ देशों से एक लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, रविवार को 1,35,000 मामले सामने आए, जो अब तक सबसे ज्यादा हैं।
छत्तीसगढ़, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार ने उत्तर प्रदेश से पलायन कर रायपुर, छत्तीसगढ़ में रोज़गार के लिए आये तकरीबन 671 श्रमिको की घर वापसी में मदद की। रेल मंत्रायल और छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मजदूरों की घर वापिस के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन का आयोजन किया था। यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिले जैसे कानपूर नगर, कानपूर देहात, बाँदा, आगरा, महुआ, अलीगढ, प्रतापगढ़, बदाऊं इत्यादि के लिए चलाई गई थी ।