पूरे देश में आज 80 दिनों के बाद लाकडाउन के चलते मंदिर, मस्जिद , जिम , मॉल जैसे समस्त सार्वजनिक जगहों को आज खोला गया है जिसके चलते मौदहापारा दरगाह में मुस्लिम समुदाय ने दिए जलाय बता दे कि दरगाह में दुआ करने आय लोगों के लिए सेनेटाइजर मास्क व बकायदा सोशल डिस्टेंस के लिए दरगाह के बाहर एक एक मिटर की दूरी पर गोल भी बनाए गए है।
अब्दुल इस्लाम ने बताया के दरगाह कमेटी के शरीफ हज़रत सैय्यद हांडी वाले बाबा मौदहापारा मे दरगाह कमेटी और मौदहापारा वालो की तरफ से धार्मिक स्थल खुलने पर सासन प्रशासन का आभार व्यक्त करते किया साथ ही दरगह में 786 चिराग (दिए) जलाए व कोरोना वायरस महामारी से निजात पाने व भारत देश को इस बिमारी से महफूज़ रखने के लिए खैरो, बरकत , अमन, प्यार,भाईचारा, खुशाली के लिए दुआ की गई। इसके साथ ही ज़ायरीनों को सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा, ओर मास्क पहन कर ही दरगाह में प्रवेश करने की अपील।