रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नए पदस्थ पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल की गिनती सक्रिय पुलिस अफसरों में होती है। अपनी मौजूदा और चिर—परिचित शैली में एसपी प्रशांत अग्रवाल अचानक राजधानी के थानों के दौरे पर निकल पड़े। इस दौरान उन्होंने शहर के आठ थानों का जायजा लिया और थानेदारों सहित पूरे स्टॉफ की क्लास भी ली।
औचक निरीक्षण में निकले पुलिस कप्तान अग्रवाल ने राजधानी के डीडी नगर, आमानाका, कबीर नगर, न्यू राजेंद्र नगर, खम्हारडीह, देवेंद्र नगर, विधानसभा तथा पंडरी थाना का जायजा लिया। इस बीच पुलिस कप्तान ने रोजनामचा, एफआईआर, पेंडिंग केस, जुआ—सट्टा, नशेड़ियों के खिलाफ अभियान और धर—पकड़, गुंडा—बदमाशों की केस हिस्ट्री सहित तमाम जानकारियां लीं।
बर्ताव को लेकर किया सचेत
आमतौर पर लोगों की शिकायत थानों में पुलिस के बर्ताव को लेकर सामने आती है। पीड़ितों के साथ अक्सर यह देखने में आता है कि पुलिस उनके साथ ही आरोपियों की तरह व्यवहार करने लगती है। इस बात को लेकर एसपी अग्रवाल ने सभी थाना स्टॉफ को आगाह किया है। साथ ही बर्ताव को लेकर सचेत किया है और शिकायत नहीं आने की बात कही है।
भरोसा जीतने करें प्रयास
थानों का जायजा लेने दौरान एसपी अग्रवाल को थानों में व्यवस्थाएं ठीक लगी। उन्होंने स्टॉफ को लेकर भी जानकारी मांगी और आवश्यकताओं पर भी समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने सभी थानेदारों और स्टॉफ से कहा कि अपने थाना क्षेत्र में लोगों का विश्वास जीते। आम जनता को पुलिस पर इतना भरोसा होना चाहिए, कि अपराधियों के हौसले तोड़े जा सकें।
इस दौरान पुलिस कप्तान अग्रवाल के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर पश्चिम आकाश राव गिरेपुंजे, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक रत्ना सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती नितेश गौतम, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन नसर सिद्दीकी समेत समस्त संबंधित थानों के थाना प्रभारी एवं थाने के स्टाफ उपस्थित रहे।