प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ को एक बड़ी सौगात पेश की है। आज 28 सितम्बर छत्तीसगढ़ के लिए बेहद महत्वपूर्ण बन गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए रायपुर के बरौंडा स्थित राष्ट्रीय जैविक स्ट्रेस प्रबंधन संस्थान के नये परिसर का उद्घाटन किया, जिसे राष्ट्र को समर्पित किया गया है।
Read More : फोर्ड के बाद अब टोयोटा ने दिया, भारतीय ग्राहकों को झटका, इन कारों की बिक्री पर लगाई रोक
प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम में 35 फसलों की विशेष गुणों वाली किस्मों का राष्ट्र को समर्पण तथा चयनित कृषि विश्वविद्यालयों को स्वच्छ हरित परिसर पुरस्कार प्रदान करने का काम किया है। इस बेहद महत्वपूर्ण् समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने रायपुर निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शामिल हुए।
रायपुर से राष्ट्र को सौगात
इस समारोह और उद्घाटन के माध्यम से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण हो गई है, क्योंकि रायपुर के बरौंडा स्थित राष्ट्रीय जैविक स्ट्रेस प्रबंधन संस्थान को राष्ट्र को समर्पित किया गया है। वहीं 35 ऐसी फसलें हैं, जिनमें विशेष गुण हैं और वह सभी फसलें पूरे राष्ट्र के काम आने वाली है। जिससे रायपुर और छत्तीसगढ़ को महत्व मिलेगा।
35 crop varieties with special traits are being dedicated to the nation. Watch. https://t.co/uVEZATpBZ2
— Narendra Modi (@narendramodi) September 28, 2021
स्टील, कोयला के बाद अब फसल
छत्तीसगढ़ धान का कटोरा है, यहां पर धान की उन्नत किस्में मिलती हैं, जिसे पूरे देश में निर्यात किया जाता है। इसी तरह स्टील और कोयले के मामले में भी छत्तीसगढ़ की गुणवत्ता का कोई मुकाबला नहीं है। अब विशेष गुणों वाले फसलों के लिए भी छत्तीसगढ़ की एक अलग पहचान देश में स्थापित हो जाएगी।