रायपुर। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करने के लिए सरकार ने केवल आवश्यक लोगों की उपस्थिति के निर्देश दिए थे। इस आदेश के चलते ज्यादातर वक्त घरों पर बिताने वाले शासकीय सेवकों के लिए अब नया आदेश जारी हो गया है, जिसके मुताबिक अब सप्ताह के सभी दिन शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करानी होगी।
विदित है कि राज्य सरकार ने 3 मई से 50 प्रतिशत उपस्थिति के निर्देश दिए थे, इससे पहले केवल उच्चाधिकारियों को ही दफ्तर जाने की छूट प्रदान की गई थी। शेष शासकीय सेवकों को मुख्यालय में अपने घरों पर रहने कहा गया था।
इन तमाम आदेशों के बाद अब नया आदेश जारी किया गया है, जिसके तहत अब सभी दिन शासकीय सेवकों को शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने कहा गया है।