आज सुबह यात्रियों से भरी एक बस कंटेनर से टकरा गई। हादसा इतना जोरदार था कि बस में सवार महिला सहित 7 लोगों की मौत हो गई है। बस मध्यप्रदेश के ग्वालियर से उत्तरप्रदेश के बरेली के लिए निकली थी। हादसे में 15 से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल हैं, जिन्हें तत्काल रेस्क्यू कर उपचार के लिए अस्पताल दाखिल किया गया है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा भिंड जिले के गोदह थाना क्षेत्र में हुआ है।
पुलिस के मुताबिक हादसे में कुल 7 लोगों की मौत हुई है, जिसमें एक महिला भी शामिल है। इन सात में से चार मृतकों की शिनाख्ती हो पाई है। मृतकों में जिनकी पहचान हो पाई है, उनमें रजत राठौर/शिव सिंह राठौर (22) निवासी किलागेट ग्वालियर, श्रीमती गानी पत्नी भगवानदास आदिवासी (20) निवासी सायगढ़ गांव जिला सागर, हरेंद्र पुत्र रघुवीर तोमर निवासी इटावा और हरिओम पुत्र देश राज कडेरिया निवासी हरदोई यूपी शामिल हैं। शेष 3 मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है। हादसे के शिकार हुए लोगों की शवों को पोस्टमार्टम के लिए गोहद भेज गया है।
गोहद चौराहा थाना प्रभारी ओम प्रकाश मिश्रा के मुताबिक हादसा शुक्रवार सुबह करीब 7.30 बजे हुआ है। बस और कंटेनर में हुई भिडंत के बाद कंटेनर पलट गया जिससे उसका ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गया, वहीं हादसे के बाद बस का ड्राइवर फरार हो गया।