रिपोर्ट- दीनदयाल शर्मा सक्ती
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर न्यायालय परिवार ने महात्मा गांधी अमर रहे के जय घोष के साथ प्रभातफेरी निकाली । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नालसा नई दिल्ली के तत्वाधान एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के मार्गदर्शन में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अखिल भारतीय जागरूकता एवं आउटरीच अभियान के तहत महात्मा गांधी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सक्ती न्यायालय परिवार के सदस्यों ने प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश गीता नेवारे फास्ट ट्रेक के न्यायाधीश सारथी साहब मुख्य म. प्रथम श्रेणी शक्ति राजेश्वरी सूर्यवंशी एवं न्याय मजिस्ट्रेट द्वितीय श्रेणी कुलदीप भारती के साथ न्यायिक कर्मचारी एवं अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ऋषिकेश चौबे, गिरधर जायसवाल, नरेश सेवक, मदन मोहन शर्मा, श्याम सुंदर अग्रवाल,पियूश राय, मनोज जायसवाल ,संतोष अग्रवाल, कमलेश चौबे की अगुवाई में प्रभातफेरी निकाली।
बापू के प्रिय भजन की मधुर धुन वैश्णव जन तेन कहिए , महात्मा गांधी अमर रहे के जय घोष के नारे लगाते हुए मुख्य सड़क मार्ग से होते हुए अग्रसेन चौक, नवधा चौक हटरी से हॉस्पिटल रोड गौरव पथ होते हुए नगर प्रभातफेरी निकाली ।