सफल होने के लिए मेहनत की जरूरत होती है और यदि मेहनत के साथ सही मार्गदर्शन मिले तो फिर बात ही कुछ और है। छत्तीसगढ़ में जब CGPSC के नतीजे घोषित हुए तो एक नाम सबकी जुबान में चढ़ गया। ये नाम है टुटेजा ट्यूटोरियल्स का। जिनके बिलासपुर और रायपुर कोचिंग संस्थान से राज्य सेवा परीक्षा 2019 में 110 से अधिक अभ्यर्थियों का चयन हुआ। टुटेजा ट्यूटोरियल्स ने चयनित अभ्यर्थियों का 3 अक्टूबर 2021 को बिलासपुर के महाराजा रणजीत सिंह सभागार में सम्मान किया।
मेहनत से कभी नहीं हटे पीछे-डॉ सारांश मित्तर,कलेक्टर बिलासपुर
राज्य सेवा परीक्षा के मेरिट लिस्ट में चयनित 10 में से 6 अभ्यर्थी टुटेजा ट्यूटोरियल्स संस्थान के हैं। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बिलासपुर कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर उपस्थित थे । इस अवसर पर मुख्य अतिथि कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देकर उनका उत्साहवर्धन किया । कलेक्टर सारांश मित्तर ने अभ्यर्थियों को बताया कि किस तरह से उन्हें कभी असफलता से नहीं घबराना चाहिए।बल्कि और ज्यादा मेहनत करके अपनी कमियों को दूर करना चाहिए।सारांश मित्तर ने बेहतर प्रदर्शन करने के लिए अपने पुराने अनुभवों को साझा किया।
कठिन परिश्रम से ही लक्ष्य होता है हासिल- दीपक झा,एसएसपी बिलासपुर
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दीपक कुमार झा ने अपनी तैयारी के दौरान हुए अनुभवों को साझा किया । इस दौरान उन्होंने अभ्यर्थियों को बताया कि उन्होंने किस तरह से तैयारी करके सफलता पाई।
टुटेजा ट्यूटोरियल्स के प्रमुख सुनील टुटेजा ने दी बड़ी सीख
टुटेजा ट्यूटोरियल्स के प्रमुख सुनील टुटेजा जी ने संस्थान से चयनित अभ्यर्थियों को बधाईयां दी। साथ ही उनका उत्साहवर्धन करते हुए दूसरे अभ्यर्थियों को कड़ी मेहनत करके सफलता अर्जित करने के लिए प्रोत्साहित किया।इस दौैरान टुटेजा ट्यूटोरियल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर यश टुटेजा भी उपस्थित रहे।यश ने कार्यक्रम में मौजूद सभी गणमान्य अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया । साथ ही CGPSC 2019 में चयनित अभ्यर्थियों को भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर संस्थान की पुरानी छात्रा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, धमतरी निवेदिता पॉल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस कार्यक्रम में मौजूद अन्य अतिथियों में संतोष कोरी, एसपी रेडियो इंदौर, राजीव जायसवाल अपर संचालक खाद्य विभाग, संतोष देवांगन, डिप्टी कलेक्टर, फारिया आलम सिद्दीकी, सीईओ, जिला पंचायत बलौदाबाजार, संदीप अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत गरियाबंद समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।