रायपुर। राजधानी में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या ने पुलिस, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है। रायपुर जिले में मिले कोरोना मरीजों को देखते हुए करीब 45 कन्टेनमेंट जोन बनाए गए है। हर दिन तीन चार इलाके सील किए जा रहे हैं।
2 पुलिस वाले भी कोरोना ग्रसित हो गए हैं। स्वस्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि रायपुर में लिए गए सैम्पलों की जांच रिपोर्ट के साथ मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
हम आपको बता दें कि कोरोना का लक्षण पाए जाने पर ही लोगों की जांच की जा रही है। इधर राजधानी में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या ने पुलिस की नींद हराम कर दी है। कन्टेन्टमेंट जोन में ड्यूटी करने से उन्हें भी संक्रमित होने की आशंका है।
वहीं दूसरी ओर हर कन्टेन्टमेंट जोन में 8 से 10 का बल स्टाफ तैनात किया गया है। इस तरह से केवल कन्टेन्टमेंट जोन में 250 से अधिक जवानों की ड्यूटी लगाई गई है।
रायपुर के प्रमुख कन्टेनमेंट जोन इलाके
1- कबीर नगर के सिद्धि विनायक चौक , बड़ा गार्डन के पास ।
2- कुकुरबेडा , सरस्वती नगर , डुमर तालाब आमानका ,साइंस कॉलेज हॉस्टल रोड।
3- चंगोराभाटा के कहना प्रोविजन स्टोर, पार्षद निवास छगन चौबे, काली मंदिर भो ज्वेलर्स दुकान।
4- फाफाडीह में कुम्हार पारा के दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर के पास, योगेश किराना स्टोर, साई सुतार भवन के पास, सुलभ सौचालय के पास ,पंजाबी बड़ा के पास।
5- देवेंद्र नगर के वासुदेव भवन / पवन निवास / मोहन भट्टर का मकान ,प्रीतम विला ,डॉ. प्रदीप जैन का मकान , शहंशाह किराना एवं ऑटोबैक अस्पताल।
6- रावांभाठा बीरगांव के बड़ा, तालाब रोड ,मेरल पार्क रोड कच्ची सड़क, सेंदरी तालाब मदरसा रोड , सुकवारी बाजार स्थल |
7- गुढ़ियारी के प्रगति नगर में मारुती जिम के पास , प्रीतम नगर नाला , संतोष किराना स्टोर के पास , छोटा अशोक नगर के पास , अजय सैलून तिराहा।
8- न्यू राजेन्द्र नगर में कैनाल रोड प्रवेश द्वार , आम्रपाली गेट , आयशा मस्जिद की रोड।
9- देवपुरी में हिमालियन हाईट्रस के फसे २ के मेन गेट और सोसाइटी के मेन गेट नंबर 1 और 2 |
10- रामसागरपारा में दिनेश खंडेलवाल का मकान , राजेन्द्र शर्मा का मकान ,गुरुकृपा टेंट हाउस के सामने शनि मंदिर वाली गली |