टाटा मोटर्स पंच एक नई एसयूवी है जिसे टाटा मोटर्स ने आज भारत में पेश किया है। टाटा पंच एसयूवी भारत में टाटा मोटर्स की सबसे किफायती एसयूवी भी होगी क्योंकि इसकी कीमत टाटा नेक्सन एसयूवी से नीचे बैठने की उम्मीद है। कंपनी की मानें तो दिवाली 2021 तक टाटा की ‘पंच’ भारत में लॉन्च हो सकती है। आज, टाटा मोटर्स ने टाटा के बारे में पूरी जानकारी दी है। ‘पंच’ के लूक की बात करें, तो यह न्यू टाटा सफारी और हैरियर की तरह ही नजर आएगा, केवल साइज और पॉवर के मामले में यह एसयूवी इन दोनों प्रीमियम सेग्मेंट कारों से कमतर साबित होगी।
टाटा मोटर्स ने टाटा पंच के इंटीरियर को भी पूरी तरह से प्रदर्शित किया है जहां यह हमें एसयूवी के बारे में बहुत कुछ बताता है। टाटा पंच एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एक मिनिमलिस्टिक इंटीरियर के साथ आता है जिसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के लिए समर्थन होने की उम्मीद है।
टाटा पंच के केबिन में एसी वेंट्स नीले रंग की बाउंड्री से ढके हुए हैं, जो इसे सफेद रंग से बिल्कुल अलग कंट्रास्ट देते हैं। सफेद-नीला स्वर काले रंग की एक समग्र छाया के साथ पूरक है, पैलेट को अच्छी तरह से पैक करता है। टाटा पंच एसयूवी टाटा अल्ट्रोज़ के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित है। टाटा पंच एसयूवी की बुकिंग 21,000 रुपये से शुरू हो गई है और इसे ऑनलाइन भी किया जा सकता है।
कम कीमत में शानदार एसयूवी
इस कार में आज की आवश्यकता और सुविधा के मुताबिक तमाम फीचर्स को शामिल किया गया है। इस कार की वास्तविक कीमत का खुलासा अब भी नहीं किया गया, लेकिन जैसी उम्मीद की जा रही है, इसकी शुरुआती कीमत 5 लाख से शुरु होकर 8 लाख तक जा सकती है। इस लिहाज से यह माना जा सकता है कि यह कार मध्यम आय वर्ग के लिए किफायती साबित होगी। वहीं छोटे परिवार के लिए एक सुरक्षित सफर का भी माध्यम बन सकती है।