उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को प्रदर्शनकारी किसानों को गाड़ी से रौंदने के आरोप में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र के खिलाफ हत्या का अपराध कायम कर लिया गया है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह, वह वीडियो है, जिसे प्रियंका वाड्रा ने सामने लाया है। इस वीडियो में स्पष्ट नजर आ रहा है कि मोर्चे पर निकले किसानों की पीछे से एक चार पहिया वाहन आती है और घुसती है, इस दौरान एक बुजुर्ग उछकर बोनट पर गिर जाता है, फिर वह जमीन पर गिर जाता है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो जाती है।
प्रियंका ने जो वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से सामने लाया है, उसमें स्पष्ट नजर यह भी आ रहा है कि गाड़ी की टक्कर के बाद कुछ किसान जमीन पर गिर गए, वहीं कुछ बचने के लिए हांथ-पांव मारते नजर आए और मौके पर अफरातफरी मच गई।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 5, 2021
इस वीडियो के सामने आने के बाद अब विपक्ष के पास योगी आदित्यनाथ की सरकार को घेरने का पूरा मौका मिल चुका है। विपक्षी नेताओं ने भाजपा सरकार के साथ ही अब मोदी सरकार को भी घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा कि एक केंद्रीय मंत्री के बेटे ने जिस बर्बरता का परिचय दिया है, वह बाकी बातों को समझाने के लिए काफी है।पुलिस ने भले ही अजय मिश्र के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है, लेकिन पुलिस ने इस वीडियो की पुष्टि नहीं की है, न ही ये साफ है कि गाड़ी कौन चला रहा था। बता दें लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी।