लखनऊ। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के एयरपोर्ट से बाहर नहीं जाने दिया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने जूम नेट के माध्यम से प्रेस कॉन्फ्रेंस लिया। सीएम बघेल ने बताया कि वे लखनऊ से सीतापुर जाकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा से मिलने जाना चाहते हैं।
इस बीच जब विमानन अधिकारियों और लखनऊ पुलिस अफसरों से सीएम बघेल ने आदेश के बारे में पूछा तो सीएम को लिखित आदेश पढ़कर सुनाने का प्रयास किया। साथ ही यह बताया गया कि लखनऊ में भी धारा 144 लागू है, जिसके बाद सीएम बघेल एयरपोर्ट में ही धरने पर बैठ गए और मीडिया से चर्चा की।
https://www.youtube.com/watch?v=O_41Yslt8x4
प्लेन से ही कर लिया हाईजेक
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सवाल उठाया कि वे एक राज्य के मुख्यमंत्री हैं, उनका एक प्रोटोकॉल होता है, लेकिन उन्हें प्लेन लैंड करने के साथ ही अलग से उतार लिया गया, अलग बस से टर्मिनल के भीतर लाया गया और बाहर निकलने से रोक दिया गया। सीएम बघेल ने कहा कि यह सीधे मायने में उनका हॉईजेक है।
तो पीएम को क्यों अनुमति दी
सीएम भूपेश बघेल ने सवाल उठाया कि जब लखनऊ में धारा 144 लागू है, उन्हें रोका जा रहा है, तो फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को किस आधार पर अनुमति प्रदान कर दी गई। पीएम मोदी के कार्यक्रम का आयोजन क्यों किया गया। देश के दो नेताओं के साथ दो अलग तरह से बर्ताव क्यों।
राजनीति का यह कैसा पर्याय
सीएम बघेल ने सवाल उठाया कि वे अपनी पार्टी की वरिष्ठ नेत्री से मुलाकात के लिए सीतापुर जाना चाहता था। एक तरफ उन्हें नजरबंद रखा गया है, दूसरा उनसे मुलाकात करने से रोका जा रहा है, आखिर यह राजनीति का कैसा पर्याय है।