बिलासपुर व मुंगेली जिले में पदस्थ रहे बहुचर्चित विवादित पटवारी कौशल यादव के ऊपर एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में एफआईआर दर्ज किया हैं, आपको बता दें कि पूर्व में ये मुंगेली जिले में पदस्थ रहे हैं जहाँ इनके खिलाफ कई शिकायते मुंगेली जिले में दर्ज हैं वही बिलासपुर जिले में भी पद पर रहने के दौरान उन्होंने गरीब किसानों व आम जनता को परेशान किया है, जिससे त्रस्त होकर कई लोगों ने इस भ्रष्ट पटवारी की शिकायत कलेक्टर से लेकर कमिश्नर व मुख्यमंत्री से की गई थी, इन्हें मात्र निलंबित व पुनः नई जगह पदस्थापना दे दी जाती थी व वर्तमान में ये बिलासपुर जिले के मंगला क्षेत्र में पदस्थ हैं।
आपको बता दे कि कई बार इनकी शिकायते एसीबी में कई जा चुकी हैं व लेकिन कई सालों से जाँच के दौरान अंततः इनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में acb ने जुर्म दर्ज कर लिया है।
मुंगेली सिटी कोतवाली में पूर्व में हो चुका है मामला दर्ज –
मुंगेली में पद का दुरुपयोग मामले में पूर्व में भी 13 दिसम्बर2011 को पद का दुरुपयोग मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13,1डी व 13,2 के तहत जुर्म दर्ज हो चुका है व 25 अगस्त 2013 को धारा 120, 420, 468, 467, 471 के तहत कोतवाली थाने में जुर्म दर्ज करवाया गया है। एफआईआर के बाद सालों से पुलिस ने मामले को जांच के नाम पर अटका कर रखा है।
मुंगेली व बिलासपुर में करोड़ो की संपत्ति की जानकारी मिली स्वम के नाम पर ,साले के नाम पर व पत्नी सहित अन्य के नाम पर संपत्ति- अर्जित संपत्ति- साले संजीव यादव के नाम पर सकरी में 32 लाख का प्लाट काली माईं वार्ड मुंगेली में में तीन मंजिला ऑफिस व करही में करोड़ो का प्लाट व तीन मंजिला कॉप्लेक्स व अमितेश यादव के नाम पर व अन्य रिश्तेदारों के नाम पर 50 लाख का भूखंड जांच में पता चला कि कौशल यादव ने रिश्तेदार सूरज सिंह यादव अपनी परिचित के ओमप्रकाश यादव की पत्नी दुर्गा यादव के नाम पर सरकंडा में पाम इन्कलेव में 3 बेडरूम का फ्लैट खरीदा है सूरज सिंह यादव के नाम पर 2 लाख की नगद बुलेट सूरज यादव इनकम टैक्स भी जमा नहीं करता है जबकि चार पहिया में दो कार कई बाइक व कई बैंकों में खाता व एफडी की जानकारी मिली है रामा लाइफ सिटी सकती में मकान नंबर T -13 फेस 3 में 3 बेडरूम का बँगला कीमत 1 करोड़ 20 लाख।
मुंगेली कार्यकाल के समय फर्जी डाइवर्सन में थी भूमिका, अनेको हो चुकी शिकायत। बता दे जब पटवारी कौशल यादव मुंगेली जिले में पदस्थ रहे तब उनके मिलीभगत से फर्जी डाइवर्सन को भी अंजाम दिया गया जिसके कारण आज अनेकों लोग अपने प्लाट के फर्जी डाइवर्सन के चलते परेशान है कुछ शासकीय सेवारत लोग जिनमे महिला कर्मचारी भी शामिल है उनको फर्जी डाइवर्सन के कारण होम लोन नही मिल पा रहा है जिसके कारण अब फर्जी डाइवर्सन और उसमे मिलीभगत रहे सभी लोगो पर एफआईआर की कार्यवाही कराई जा रही है।
मामा लोकनाथ के नाम मुंगेली में अमलतास के नाम बड़ी बिल्डिंग और अनेकों है बेशकीमती कार
मालूम हो पटवारी कौशल यादव का मामा मुंगेली जिले के पलानसरी का रहने वाला है जिसके नाम पर भी पटवारी कौशल यादव ने अमलतास के नाम बहुमंजिला बिल्डिंग बना किराये में दे रखा है। इसके अलावा पटवारी कौशल यादव जितनी भी बेशकीमती,लक्जरी कार उपयोग में रखा है सभी कार मामा लोकनाथ यादव के नाम से खरीदी गई है।