रायपुर। देश में पेट्रोल और डीजल दोनों ही ईंधन की कीमतें (Fuel Price) अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। अक्टूबर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में जबरदस्त इजाफा हो रहा है। वहीँ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोतरी हुई है। बीते दस दिनों में पेट्रोल 1.40 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है और डीजल की कीमतों में 1.88 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है।
ALSO READ : कस्टडी में खूब हो रही आर्यन की खातिरदारी, फेमस रेस्टोरेंट मंगवाया गया बिरयानी
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में इनकी कीमतों में और बढ़ोतरी के संकेत बने हुए है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का यह सिलसिला इस साल मई से शुरू हुआ था, लेकिन अगस्त में इसकी रफ्तार थम गई थी और 20 सितंबर तक कीमतों में स्थिरता रही। अब एक बार फिर से कीमतों में बढ़ोतरी शुरू हो गई है। कीमतों में बढ़ोतरी के चलते इन दिनों डीजल की खपत थोड़ी कम हो गई है और वाहनों में भी डीजल वाहनों की मांग कम होने लगी है। कंपनियां भी पेट्रोल वाहनों पर ज्यादा से ज्यादा फोकस कर रही है।
26 सितंबर को पेट्रोल-99.18 रुपये प्रति लीटर रहा तो वहीं डीजल-96.59 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया। 6 अक्टूबर को पेट्रोल 100.58 रुपये प्रति लीटर रहा और डीजल-98.47 रुपये प्रति लीटर दाम पहुंच गया।
सरकारी पेट्रोलियम विपणन कंपनियों के ताजा अपडेट्स के अनुसार, पेट्रोल की कीमत में आज (बुधवार) यानी 06 अक्टूबर को 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 35 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का रेट 102.94 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 108.96 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. डीजल की कीमत भी दिल्ली में 91.42 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 99.17 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर को छू गई है।
प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल का रेट
शहर का नाम | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 102.94 | 91.42 |
मुंबई | 108.96 | 99.17 |
कोलकाता | 103.65 | 94.53 |
चेन्नई | 100.49 | 95.93 |
Petrol, diesel prices today; Rs 102.94/ltr (up Rs 0.30) & Rs 91.42/ltr (up Rs 0.35) in #Delhi; Rs 108.96 (up Rs 0.29) & Rs 99.17/ltr (up Rs 0.37) in #Mumbai, respectively pic.twitter.com/wIYVexySiS
— ANI (@ANI) October 6, 2021