रायपुर। एम्स की वीआरडी लैब में आरएनए एक्सट्रेशन मशीन पहुंच गई। इसकी मदद से कोविड-19 के सैंपल की जांच क्षमता रोजाना 1500 तक बढ़ जाएगी। इसके साथ ही अगले कुछ दिनों में एक और अत्याधुनिक आरटी-पीसीआर मशीन भी एम्स पहुंचने वाली है, जिसकी मदद से लैब की क्षमता बढ़ेगी। कुछ दिन पहले एम्स के इमरजेंसी वार्डों में भर्ती होने वाले मरीजों की बढ़ती संख्या और उनके कोरोना टेस्ट के कारण लैब पर रोज 300 अतिरिक्त सैम्पल का भार पड़ गया था, इससे निबटने का इंतजाम अब कर लिया गया। अभी एम्स में प्रतिदिन 350 सैंपल की जांच हो पा रही थी।
स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिका बारिक सिंह का कहना है कि एम्स और राज्य शासन का स्वास्थ्य अमला कोविड-19 के नियंत्रण व रोकथाम के लिए पूरी क्षमता से काम कर रहा है। ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच के लिए प्रदेश में मौजूद सभी संसाधनों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि एम्स में लंबित सैंपलों की जांच जल्द पूर्ण हो जाने के बाद वहां नए सैंपलों की जांच में पुन: तेजी आएगी।