प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 70 साल के हो चुके हैं। राजनीति में आए उन्हें 50 बरस हो चुके हैं, तो बतौर मुखिया आज उनके 20 साल पूरे हो गए। देश के प्रधानमंत्री के तौर पर पीएम मोदी का यह दूसरा कार्यकाल है। इस तरह से बतौर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 साल के देश पर शासन कर रहे हैं, इससे पहले वे लगातार चार बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने और 13 सालों तक उन्होंने शासन किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बतौर मुखिया 20 साल पूरे होने पर देश की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस मुकाम तक पहुंचेंगे, इसकी उन्होंने कल्पना तक नहीं की थी। आज प्रधानमंत्री देवभूमि यानी उत्तराखंड में हैं। इस मौके पर एक तरफ जहां उत्तराखंड को सौगातें दे रहें हैं, तो देश की जनता को भी उन्होंने बड़ा तोहफा दे दिया है।
आज से 20 वर्ष पूर्व गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में मुझे नई जिम्मेदारी मिली थी। सरकार के मुखिया के तौर पर पहले मुख्यमंत्री और फिर देश के लोगों के आशीर्वाद से देश के प्रधानमंत्री पद पर पहुंचने की कल्पना मैंने कभी नहीं की थी: उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/YM5X1loy9q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 7, 2021
देश की जनता भगवान केदारनाथ की यात्रा के लिए हमेशा आतुर रहती है, लेकिन देवभूमि पर प्राकृतिक आपदा का कोई समय नहीं होता, जिसकी वजह से लोगों में भय बना रहता है। इन परिस्थितियों को सुधारने देश की पहली सरकारों ने कभी सोचा भी नहीं, आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चारधाम की यात्रा को सहज बनाने की चुनौती को स्वीकार कर लिया है।
चारधाम को जोड़ने वाली ऑल वेदर रोड पर तेज़ी से काम चल रहा है, चारधाम परियोजना देश और दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बहुत बड़ी सुविधा तो बना ही रही है, साथ ही गढ़वाल और कुमाऊं के चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों को भी आपस में जोड़ रही है: उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/QOd5xCYcqT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 7, 2021
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हर भारतवंशी की कामना पूरी हो, यह जिम्मेदारी देश के प्रधानमंत्री और सरकार की होती है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं मालूम कि इस महती जिम्मेदारी को पहले क्यों नहीं निभाया गया, लेकिन आज यह अवसर मेरे प्रधानमंत्रित्व काल में आया है, तो इसे पूरा करने का धर्म भी निभाया जाएगा।
हम देवभूमि को दशकों की उपेक्षा से निकालने का बहुत ईमानदारी से प्रयास कर रहे हैं। बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर बनने के बाद वीरान पड़े गांव, फिर से आबाद होने लगे हैं: प्रधानमंत्री pic.twitter.com/ch82QshIKx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 7, 2021