ड्रग्स केस में शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते दिनों नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने आर्यन सहित 11 लोगों को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था। इनमें उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा का भी नाम शामिल है। इन सभी को मुंबई से गोवा जा रहे ‘कॉर्डेलिया द इम्प्रेस’ नाम के क्रूज शिप से गिरफ्तार किया।
आज (गुरूवार) क्रूज शिप मामले की कोर्ट में सुनाई हो रही है। ऐसे में एनसीबी ने कोर्ट से क्रूज शिप मामले में आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा और पांच अन्य को 11 अक्टूबर तक रिमांड पर लेने की मांग की। न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार ड्रग्स मामले में आर्यन खान और 7 अन्य की 11 अक्टूबर तक हिरासत की मांग करते हुए, एनसीबी ने मुंबई की एक अदालत को बताया कि वह अभी भी छापेमारी कर रही है और उन छापों में गिरफ्तार किए गए किसी भी व्यक्ति को वर्तमान आरोपी के साथ सामना करने की आवश्यकता होगी।
Mumbai: NCB seeks remand of Aryan Khan, Arbaz Merchant, Munmun Dhamecha, and five others till October 11 in the party on the cruise ship case
— ANI (@ANI) October 7, 2021
फिलहाल आर्यन पांच दिनों से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कस्टडी में हैं। पिछली सुनवाई 4 अक्टूबर को हुई थी, जिसमें आर्यन की एनसीबी कस्टडी 3 दिन बढ़ाकर 7 अक्टूबर तक कर दी गयी थी। एनसीबी इस मामले में अब तक 10 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।