रायपुर। राजधानी में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला दुष्कर्म का एक और मामला सामने आया है। शहर के भारत माता स्कूल में 4 साल की बच्ची के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म का प्रयास किया है। बताया जा रहा है कि स्कूल में मिस्त्री का काम करने वाले दो युवकों ने बच्ची के साथ गंदी हरकतें की है।
मामला उजागर होने के बाद लोगों का गुस्सा बढ़ गया। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों सहित अन्य लोगों ने थाने में नारेबाजी की। वहीं स्कूल प्रबंधन पर भी कार्रवाई करने की मांग परिजनों ने की। इस हंगामे के बाद पुसिल ने आरोपियों की पहचान कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आमानाका थाना पुलिस ने दो संदिग्ध को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
स्कूल प्रबंधन की सामने आई लापरवाही
बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास का खुलासा होने के बाद स्कूल प्रबंधन का लापरवाही भरा जवाब सामने आया। परिजनों द्वारा कार्रवाई की मांग की गई तो कहा कि अभी स्कूल में पढ़ाई चल रही है। छुट्टी हो जाने के बाद कार्रवाई करेंगे। इस बयान से भड़के परिजनों सहित अन्य लोगों ने थाने का घेराव कर गिरफ्तार की मांग की। फिलहाल पुलिस दोनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।