नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘थलाइवी’ (Thalaivi) न सिर्फ भारत में बल्कि अन्य देशों में भी तहलका मचा रही है। जे. जयललिता (J. Jayalalithaa) की जिंदगी पर आधारित ये फिल्म माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर ट्रेंड कर रही है। दिलचस्प बात ये है कि फिल्म भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है। हालांकि पाकिस्तान में फिल्म के ट्रेंड करने की वजह अलग है।
क्यों ट्रेंड कर रही हैं थलाइवी?
पाकिस्तान में फिल्म की बुराई और निंदा करते हुए लोग ट्वीट कर रहे हैं जिसके चलते रविवार को ये फिल्म पाकिस्तान में भी ट्विटर पर ट्रेंड करने लगी। मालूम हो कि फिल्म को कुछ दिन तक थिएटर्स में चलाने के बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया है। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इंस्टा स्टोरी पर पाकिस्तान में नेटफ्लिक्स की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट शेयर की जिसमें ‘थलाइवी’ (Thalaivi) टॉप पर थी।
कंगना रनौत ने इस पर खुशी जताई
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत स्टारर ‘थलाइवी’ (Thalaivii Box Office) देश के सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। फिल्म नेटफ्लिक्स पर हिन्दी और अमेजन प्राइम वीडियो पर तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई है। फिल्म ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर इंटरनेशनल स्तर पर रिलीज हुई है। फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। कंगना रनौत ने इस पर खुशी जताई है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कई स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं, जिसमें फिल्म के प्रदर्शन के बारे में बता रही हैं। इसमें उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म पाकिस्तान में भी नंबर एक पर ट्रेंड कर रही हैं।
कला की कोई बाधाएँ नहीं
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की इंस्टा स्टोरी में एक स्क्रीनशॉट में पाकिस्तान में ट्रेंड होने वाली 10 फिल्मों और वेब सीरीज के नाम दिखाई दे रहे हैं। इसमें टॉप पर ‘थलाइवी’ है। इसे शेयर करते हुए कंगना रनौत ने लिखा, “थलाइवी पाकिस्तान समेत कई देशों में टॉप पर ट्रेंड कर रही है। कला की कोई बाधाएँ नहीं है। इंडिया की तरफ से प्यार” इसके साथ उन्होंने कई सारे तिरंगे झंडे और प्यार भरे स्माइली वाले इमोजी भी एड भी किए हैं।