Google की मुफ्त ई-मेल सर्विस Gmail के डाउन होने की सूचना है। बता दें कि भारत के कुछ हिस्सों में Gmail सर्विस ने काम करना बंद कर दिया है। इसके चलते यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी खबर है कि यूजर्स Gmail से कोई मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं। साथ ही यूजर्स को Gmail से मैसेज रिसीव भी नहीं हो रहे हैं।
Google ने नहीं दी कोई सफाई
Down Detector वेबसाइट के मुताबिक करीब 68 फीसदी यूजर्स ने शिकायत दर्ज की है कि उन्हें Gmail इस्तेमाल में दिक्कत आ रही है। देशभर के करीब 18 फीसदी लोगों ने सर्वर डाउन होने की शिकायत दर्ज की है। जबकि 14 फीसदी लोगों ने Gmail लॉग-इन ना होने की शिकायत दर्ज की है। भारत में कई यूजर्स Gmail डाउन होने की सूचना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से दर्ज करा रहे हैं। अभी तक Gmail के डाउन होने को लेकर Google को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की गई है।