ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। BMW Motorrad (बीएमडब्ल्यू मोटरराड) ने मंगलवार को भारतीय बाजार में अपने नए C 400 GT (सी 400 जीटी) प्रीमियम मैक्सी-स्कूटर को लॉन्च कर दिया है।
BMW C 400 GT मैक्सी-स्कूटर भारत का सबसे मंहगा स्कूटर है। इसके लुक और डिजाइन भी काफी जबरदस्त हैं। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.95 लाख रुपये तय की गई है।
इस कीमत पर, नया C 400 GT भारत का सबसे महंगा स्कूटर बन गया है, जिसका कोई अन्य प्रतिद्वंद्वी नहीं है। BMW ने इतना महंगा स्कूटर लॉन्च कर लोगों के सामने स्कूटर सेगमेंट में भी शानदार विकल्प रख दिए हैं।
जानिये कीमत और खासियत
कीमत, कलर, स्पीड और बुकिंग
कंपनी ने मंगलवार से BMW मोटरराड इंडिया की सभी डीलरशिप पर नए स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दी है। इसकी कीमत 9.95 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में लॉन्च किया गया है। BMW का नया C 400 GT प्रीमियम मिड-साइज स्कूटर भारतीय बाजार में पूरी तरह से बिल्ट-अप यूनिट (CBU) के रूप में मौजूद है।
कलर और स्पीड
ऑल-न्यू BMW C 400 GT स्कूटर दो कलर ऑप्शन में है। इसमें एल्पाइन व्हाइट और स्टाइल ट्रिपल ब्लैक कलर शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि BMW C 400 GT Maxi Scooter की टॉप स्पीड 139kmph की है और इसे 9.5 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड से चला सकते हैं।
इंजन पॉवर और अन्य फीचर्स
ऑल-न्यू BMW C 400 GT में एक नया 350 cc वाटर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर 4-स्ट्रोक इंजन मिलता है। यह इंजन 7500 rpm पर 34bhp (25 किलोवाट) का पीक आउटपुट और 5750Nm पर 35Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें फुल LED हेडलैंप्स, बड़ा विंडशिल्ड, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट और काफी ज्यादा अंडर सीट स्टोरेज है। देखने में यह काफी मस्कुलर और बड़ा है।