कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन से पहले शेयर बाजार का पारा जोरदार तरीके से चढ़ा हुआ है। इतिहास में पहली बार है कि जब सेंसेक्स 61 हजार तो निफ्टी 18250 से ऊपर आकर कारोबार कर रहा है। बाजार में आई यह तेजी कई मायनों से खुशियां लेकर आई है, रुपया मजबूती की तरफ बढ़ा है, तो क्रुड में आई तेजी परेशानी का सबब बन गया है।
सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 24 शेयर बढ़त के साथ और 6 शेयर कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। जिसमें इन्फोसिस के शेयर 4%, टेक महिंद्रा के शेयर 1% से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं M&M के शेयर में करीब 1% की कमजोरी देखने को मिल रही है।
BSE पर 3,164 शेयर्स में कारोबार हो रहा है। जिसमें 1,857 शेयर्स बढ़त के साथ और 1,146 शेयर्स लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं। इसी के साथ BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप पहली बार 273 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 452 पॉइंट यानी 0.75% बढ़कर 60,737 पर और निफ्टी 170 पॉइंट यानी 0.94% की तेजी के साथ 18,162 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। आज रुपया की मजबूती के साथ शुरुआत हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे मजबूत होकर 75.27 के स्तर पर खुला है।
क्रूड 83 डॉलर के पार
ब्रेंट क्रूड का भाव 83 डॉलर प्रति बैरल के पार बना हुआ है। ग्लोबल सप्लाई साइड की चिंता की वजह से क्रूड की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। यूएस में भी अभी इन्वेंट्री नॉर्मल नहीं हुई है। एक साल में क्रूड 80% से ज्यादा महंगा हो चुका है।