रायपुर। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और वन मंत्री मोहम्मद अकबर आज कवर्धा जिले के प्रवास पर निकले हैं। बीते दिनों कवर्धा में जिस तरह का बवाल खड़ा हुआ था, उसके बाद प्रशासन ने कवर्धा में कर्फ्यू लागू कर दिया था। अब स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में हैं, लेकिन मामला पूरी तरह से ठंडा नहीं पड़ा है। इस मामले को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री का कहना है कि जिले में शांति व्यवस्था बनी हुई है। हालांकि गृहमंत्री ने कर्फ्यू को लेकर कहा कि यह जांच के बाद ही तय करने का विषय है।
हमंत्री ने कहा कि यह कोई बड़ी बात नहीं
कवर्धा में बिगड़े माहौल और भाजपा नेताओं के दौरे को लेकर गृहमंत्री ने कहा कि यह कोई बड़ी बात नहीं है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका काम ही आग भड़काना है। भाजपा आग में घी डालने का काम करती है। गृहमंत्री साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहले दिन से इस मामले की समीक्षा कर रहे हैं और उनके निर्देशन पर ही मामला जल्द शांत पड़ गया।
https://youtu.be/3rnA7fvZC6I
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और मंत्री मोहम्मद अकबर ने कवर्धा जिले के प्रवास से पहले वहां की स्थिति को लेकर चर्चा में बताया कि वहां पर कर्फ्यू अब भी लागू है। पुलिस और जिला प्रशासन जिले में पूरी तरह से शांति व्यवस्था कायम करने में लगे हुए हैं। गृहमंत्री ने कहा कि कर्फ्यू हटाए जाने या बढ़ाए जाने पर फैसला नहीं लिया गया है। इसकी पूरी जांच की जाएगी, तब जाकर ही आगे का निर्णय लिया जा सकता है।
सरकार के विरोध बात करने की हिम्मत नहीं
इस मुद्दे को लेकर बीजेपी जगह जगह प्रदर्शन कर रही है। इसको लेकर गृह मंत्री ने कहा कि उनके पास असल में कोई काम बचा नहीं है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पौने तीन सालों में जो काम किया है उसको लेकर बीजेपी सरकार के विरोध बात करने की हिम्मत नहीं है।
https://youtu.be/MwxhLkzttXA