पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Former Prime Minister Manmohan Singh) तबीयत खराब होने के कारण दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) में भर्ती हैं. बुधवार को अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने कल यानी गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Health Minister Mansukh Mandaviya) एम्स पहुंचे थे. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री से मुलाकात की और उनकी सेहत का हाल जाना. वहीं उनके अलावा कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी मनमोहन सिंह का हाल जानने एम्स पहुंचे.
वहीं उनके स्वास्थ्य के बारे में बताते हुए AIIMS प्रशासन से जुड़े अधिकारियों की मानें फिलहाल उन्हे बुखार है. लेकिन इलाज जारी है और उनकी हालत स्थिर है.
दूसरी लहर के दौरान हुए थे कोरोना संक्रमित
दरअसल पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. पूर्व प्रधानमंत्री 19 अप्रैल को कोरोना पाजिटिव पाए जाने गए थे. जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. हालांकि उस वेक्त वो कोरोना की जंग जीतने में कामयाब रहे थे.
डॉक्टर मनमोहन सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और फिलहाल राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं. वो 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे. साल 2009 में एम्स में उनकी बाईपास सर्जरी हुई थी.