क्रूज शिप ‘ड्रग्स’ मामले (Cruise Ship Case) में गिरफ्तार अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की पहचान अब कैदी नंबर 956 हो गई है। आर्थर रोड जेल, मुंबई में आर्यन को इसी नंबर से पुकारा जाएगा। बता दें कि गुरुवार को एक बार फिर आर्यन की जमानत (Aryan Khan Bail) टाल दी गई और अब इसका फैसला 20 अक्टूबर को किया जाएगा। आर्यन खान और अन्य आरोपियों को 6 दिन तक जेल (Aryan Khan Jail) के अंदर रहना पड़ेगा। बता दें कि आर्यन को कोविड सेल से सामान्य सेल में शिफ्ट कर दिया गया है।
ताजा जानकारी के मुताबिक आर्यन खान को पांच दिनों तक जेल के क्वारंटाइन बैरक में रहने के बाद सामान्य कैदियों के बीच में शिफ्ट कर दिया गया है। आर्थर रोड केंद्रीय जेल के सुपरिटेंडेंट नितिन वायचल ने बताया कि आर्यन खान समेत 5 आरोपियों का कोविड टेस्ट किया गया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्हें बाकी कैदियों की तरह ही चादर और बाकी चीजें दी जा रही हैं। वह बाहर का खाना नहीं खा सकते।
नहीं मिलेगी कोई स्पेशल ट्रीटमेंट
ड्रग्स केस में पकड़े गए अभिनेता शाहरुख के बेटे आर्यन खान अब जेल में आम कैदियों की तरह ही रह रहा है। आर्यन को किसी तरह की स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं दी जा रही है। जेल में उसे घर का खाना खाने की भी अनुमति नहीं है। जेल सुपरिटेंडेंट ने बताया है कि आर्यन ने पहले कूपन से जेल की कैंटीन से बिस्किट, स्नैक्स और पानी की बोतल ली थी। हालांकि, उसे भी अब बाकी कैदियों की तरह जेल में बना भोजन ही खाना पड़ेगा।
जानकारी यह मिली है कि शाहरुख ने जेल में अपने बेटे के लिए 4500 रुपए का मनी ऑर्डर किया है, ताकि वह कैंटीन से खाना खा सकें। जेल नियम की बात की जाए, तो किसी भी कैदी को महीने में एक बार घर से कैंटीन के खर्च के लिए 4500 रुपए तक का मनी ऑर्डर भेजा जा सकता है।