जांजगीर। कुएं की सफाई करेने उतरे युवक की दम घुटने से मौत हो गई। युवक को बचाने के लिए कुए में उतरे तीन लोगों की भी सांसे थम गई। इस घटना के बाद-आस पास के क्षेत्र में मातम का माहौल बना हुआ है। यह पूरी घटना जांजगीर-चांपा जिले के हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम धमनी की है. चारों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी। हाला की डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि चारों की मौत दम घुटने की वजह से हुई है।
ग्राम धमनी निवासी हेमंत रात्रे सुबह 7 बजे अपनी पत्नी के साथ अपने खेत में बनाए कुएं की सफाई के लिए गया था. सफाई के लिए कुएं में उतरते ही उसका दम घुटने लगा और बेहोश होकर नीचे गिर गया. पति की हालत देख उसकी पत्नी ने मदद के लिए आवाज लगाई, जिस पर पास में ही लकड़ी काट रहे महेंद्र मधुकर, नागेंद्र मधुकर ओर चिंतामणि बंजारे पहुंचे और हेमंत को बाहर निकालने के लिए कुएं में उतरे. लेकिन कुएं में उतरते ही ये तीनों भी बेहोश होकर नीचे गिर पड़े.बताया जा रहा है कि कुएं में करीब 4 फिट पानी था. बेहोश होने के बाद चारों उसमें डूब गए. इस बात की जानकारी ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद डायल 112 की मदद से चारों को कुएं से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.मामले में हसौद थाना प्रभारी देवेश सिंह का कहना हैं कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि कुएं में उतरने के बाद दम घुटने से बेहोश होने के बाद पानी मे डूबने से मौत हुई है. पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा. फिलहाल. मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है.