रायपुर। कोरोनो वायरस की रोकथाम ओर सुरक्षा की दृष्टिकोण से राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशो का कांग्रेस नेता और पीआईएसएफ चेयरमेन नितिन भंसाली ने स्वागत किया है। उन्होंने प्रदेशभर की जनता से इसका सख्ती से पालन किये जाने की अपील की है। नितिन भंसाली ने सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता के नाम संदेश दिया है कि कोरोना से डरे नही ओर सुरक्षा के निर्देशों का पालन करते हुए अपना और अपनों का ख्याल रखे।
गौरतलब है कि आज राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के रोकथाम और सुरक्षा की दृष्टिकोण से जिम, लायब्रेरी, स्विमिंग पूल, स्कूल, कॉलेज और सिनेमाघरों को 31 मार्च तक बन्द रखे जाने का आदेश जारी किया है। इसी कड़ी में सुरक्षा के मद्देनजर विधानसभा के चालू बजट सत्र को भी राज्य सरकार ने 25 मार्च तक स्थगित किया है। प्रदेश में कोरोना के 47 संदिग्ध सामने आए थे, जिसमें से 36 में कोरोना का वायरस नहीं पाया गया, शेष 9 की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। वहीं प्रदेश में कोरोना को लेकर अफवाहों का भी बाजार काफी गर्म है, जिसकी वजह से आपसी समन्वय, सूझबूझ की भी आवश्यकता पर जोर दिया जा रहा है, ताकि लोग अनावश्यक भयाक्रांत न हो। यह भी अपील की जा रही है कि साधारण सर्दी-जुकाम अथवा बुखार होने पर तत्काल चिकित्सकीय परामर्श लिया जाए। इसके अलावा कुछ समय के लिए अपना शहर छोड़कर कहीं दूसरे पर्यटन स्थल जाने से भी बचें।