भिलाई। पुलिस कॉन्स्टेबल ने 28 साल की महिला को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कॉन्स्टेबल और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अन्य दोनों आरोपी दुष्कर्म के समय पहरेदारी कर रहे थे।
मामला पुलगांव थाना क्षेत्र का है। महिला दो बच्चों की मां है और अपने प्रेमी के साथ घूमने के लिए निकली थी। गिरफ्तार आरोपी विकास ग्राम सचिव और मुकेश पुलिसकर्मी का भाई है। इनकी आरोपी कॉन्स्टेबल तिलक बंछोर के साथ गहरी दोस्ती थी। घटना के दिन भी तीनों साथ थे। महिला ने पुलिस को बताया कि 12 अक्टूबर की रात करीब 9.30 बजे अपने प्रेमी के साथ ग्राम कचांदुर भाठा मैदान की तरफ घूमने गई थी।
साथी दे रहे थे पहरा
इसी दौरान जेवरा सिरसा चौकी का कॉन्स्टेबल तिलक बंछोर अपने दो साथियों वार्ड-6 कचांदुर जेवरा सिरसा निवासी मुकेश साहू और विकास वर्मा के साथ पहुंच गया। आरोप है कि कॉन्स्टेबल ने महिला व उसके प्रेमी को रोक लिया और डराने-धमकाने लगा। महिला का आरोप है कि जान से मारने की धमकी देकर कॉन्स्टेबल उसे सुनसान जगह पर ले गया। वहां उसने दुष्कर्म किया। इस दौरान कॉन्स्टेबल के दोनों साथी पहरेदारी कर रहे थे। दुष्कर्म के बाद किसी को नहीं बताने को लेकर धमकी दी और भगा दिया।
एसएसपी ने किया सस्पेंड
महिला जेवरा सिरसा चौकी पहुंच गई और मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कॉन्स्टेबल सहित उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार किया। पुलिस मेडिकल कराने के बाद महिला को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है। मामला एसएसपी बीएन मीणा के संज्ञान में आते ही तत्काल आरक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि आरक्षक तिलक बंछोर कमांक-703, पुलिस चौकी जेवरा सिरसा (थाना पुलगांव) एवं मुकेश साहू तथा विकास वर्मा के थाना पुलगांव (पुलिस चौकी जेवरा सिरसा) के अप.क. 443 / 21 धारा 376 (घ). 506 भादवि में गिरफ्तार होने से आरक्षक तिलक बछोर कमांक – 703, पुलिस चौकी जेवरा सिरसा को दिनांक 18.10.2021 के अपरान्ह से निलंबित कर रक्षित केन्द्र दुर्ग में सम्बद्ध किया जाता है। निलंबन अवधि में आरक्षक को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी ।