रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर अंचल से मंगलवार को एक सनसनीखेज खबर सामने आई थी। इस खबर के मुताबिक अंतागढ़ देशी शराब दुकान के सुपरवाइजर डिगेंद्र कुमार पटेल ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। मूलत: गरियाबंद के छूरा ब्लॉक का निवासी अंतागढ़ में देशी शराब दुकान का सुपरवाइजर था और किराए का मकान लेकर अपनी नौकरी कर रहा था। सवाल यह उठता है कि आखिर उसने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया।
Related News : CG BREAKING NEWS : देशी शराब दुकान सुपरवाइजर ने पहले ली SELFIE, दोस्तों को भेजा, फिर झूल गया फांसी पर
शादी का दबाव
अंतागढ़ थाना प्रभारी नितिन तिवारी के मुताबिक एक युवती ने डिगेन्द्र के खिलाफ शादी टालने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। बताया जा रहा है कि युवती के साथ उसका बीते तीन सालों से संबंध था, लेकिन वह लगातार शादी की बात को टाल रहा था, जिसके चलते थानेदार ने उसे बुलाया और समझाईश भी दी थी। माना जा रहा है कि यह एक बड़ी वजह थी, जिससे वह बुरी तरह व्यथित था और मानसिक तनाव से गुजर रहा था।
साढ़े तीन लाख का कर्ज
इस मामले में जो तथ्य सामने आए हैं, उसके मुताबिक मृतक डिगेंन्द्र कुछ दिनों से परेशान चल रहा था। उसकी परेशानी की वजह शराब दुकान का पैसा था। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले उसकी सुपरवाइजरी का एक सेल्समेन शराब दुकान का पैसा लेकर फरार हो गया। इसका ठिकरा डिगेन्द्र पर फूटा और उसे हर्जाना भरना पड़ रहा था। 3.5 लाख रुपए उसने कर्जा लेकर शराब दुकान के खाते में जमा कर दिया था, लेकिन जिन लोगों से उसने कर्ज लिया था, उन्हें लौटाने का दबाव वह झेल रहा था।