दिवाली भारत का ऐसा त्यौहार है, जिसमें साफ—सफाई से लेकर घरों में बदलाव की बयार चल पड़ती है। जाहिर है कि ऐसे में जहां बाजार गुलजार होता है, तो खर्च भी जोरदार होते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि दिवाली में लोग खर्च से परहेज नहीं करते। इस बात का ख्याल मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने रखते हुए सरकारी कर्मचारियों को 8 फीसदी डीए का तोहफा दे दिया है। अब मध्यप्रदेश सरकार में पदस्थ कर्मचारियों कुल 20 फीसदी डीए मिलने लगेगा। बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान की इस घोषणा पर अमल इसी माह यानी अक्टूबर से शुरु कर दिया जाएगा।
विदित है कि मध्यप्रदेश के शासकीय कर्मचारी लंबे समय से महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग करते आ रहे हैं। अब उनकी मांग पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मुहर लगा दी है। ऐन दिवाली से पहले सरकार की यह घोषणा मध्यप्रदेश के शासकीय कर्मचारियों के लिए किसी बड़े सौगात से कम नहीं है। हालांकि इसका सीधा असर सरकारी खजाने पर पड़ेगा।
बाजार होगा गुलजार
बीते दो सालों से कोरोना की वजह से दिवाली जैसे खास मौके पर भी लोग डरे सहमे हुए थे। हालात इस कदर खराब थे कि लोग बाजार से कोई सामान लाने में भी सशंकित थे। अब इस दिवाली से पहले सामान्य हो चुके हालात को लेकर बाजार में भी खुशनुमा माहौल है। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए माना जा रहा है कि इस बार त्योहारी बाजार जमकर गुलजार रहेगा।