सोशल मीडिया पर कोई न कोई मुद्दा छाया रहता है। कभी किसी की शादी चर्चा का विषय बन जाती है, तो कभी किसी नाम सोशल मीडिया पर छा जाता है। अगर मामला बच्चों से जुड़ा हो तो सोशल मीडिया पर उसे भर-भर के प्यार मिलता है। बच्चों के डांस वीडियोज और मजेदार फोटोज सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जाते है। इसी से जुड़ी एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें बच्चे ने ऐसी बात लिख (Viral Answer of Student) दी है जिसे पढ़ने के बाद आप अपना माथा पकड़ लेंगे।
View this post on Instagram
क्या लिखा बच्चे ने?
जैसा कि हम सब जानते है पढ़ाई जीवन के लिए बेहद ज़रूरी है। हमारी पढ़ाई कैसी चल रही है उसको देखने के लिए समय-समय पर परीक्षा भी ज़रूरी होती है। कई बच्चे परीक्षा को बेहद गंभीरता से लेते हैं, वहीं कुछ बच्चे ऐसे भी होते है, जो परीक्षा का मजाक बना देते हैं। सोशल मीडिया पर एक बच्चे का परीक्षा में दिया जवाब छाया हुआ है। जिसे पढ़कर आपके भी होश उड़ जाएंगे।
सोशल मीडिया के प्लेटफार्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक आंसर शीट वायरल हो रही है। इसे देखने पर ऐसा लगा रहा है कि सवाल भाखड़ा नागल परियोजना को जुड़ा हुआ है। छात्र ने जो इसका जवाब देना शुरू किया तो, उसने लिखा डैम सतलज नदी पर बना है, जैसे-जैसे बच्चा आगे लिखा है, पढ़ने वाले लोग बस हंसते ही जाते है। क्योंकि बच्चे ने इसमें सरदार पटेल, टाटा-बाय बाय, पंडित जवाहर लाल नेहरू, गुलाब की खेती, चीनी, लंदन, जर्मनी और वर्ल्ड वार तक मामला पहुंच दिया है। इसकी सबसे मजेदार बात ये है कि अंत में छात्र घूम-फिर कर पंजाब और सतलज नदी से होते हुए डैम तक पहुंच जाता है।