बॉलीवुड फिल्म मेकर आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) अपनी रिकॉर्ड तोड़ वर्ल्डवाइड ब्लॉकबस्टर ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (Dilwale Dulhania Le Jayenge)’ के साथ बतौर डाइरेक्टर अपना ब्रॉडवे डेब्यू करने जा रहे हैं. 26 साल बाद DDLJ का नया रूप दिखने वाला है. 1995 के बाद ‘राज’ और ‘सिमरन’ की प्रेम कहानी ब्रॉडवे संगीत के रूप में क्रॉनिक किया जाना तय है. आदित्य चोपड़ा ने शनिवार को घोषणा करके फैंस को ये नया सरप्राइज दिया है. इस प्रोजेक्ट पर आदित्य चोपड़ा पिछले 3 सालों से काम कर रहे हैं।
‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (Dilwale Dulhania Le Jayenge)’ के ‘राज’ और ‘सिमरन’ की प्रेम कहानी एक संगीतमय नाटक यानी ब्रॉडवे के तौर पर रंगमंच पर पेश की जाएगी. ‘कम फॉल इन लव: द डीडीएलजे म्यूजिकल (Come Fall In Love: The DDLJ Musical)’ का प्रीमियर अमेरिका के सैन डिएगो स्थित ओल्ड ग्लोब थिएटर में होगा.
BIGGG NEWS… 'DDLJ' GOES TO BROADWAY… ADITYA CHOPRA TO DIRECT THE EVERGREEN HIT WITH INTERNATIONAL NAMES… #AdityaChopra will mark his debut as director on #Broadway as he is set to direct #DilwaleDulhaniaLeJayenge again – after 26 years. #DDLJ pic.twitter.com/tE8RKYzzp8
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 23, 2021
टीम है तैयार
इस ब्रॉडवे के लिए विशाल-शेखर बतौर संगीतकार जुड़ चुके हैं. विशाल ददलानी एवं शेखर रावजियानी बतौर कंपोजर काम करेंगे. आदित्य ने अपनी इस पहली रंगमंचीय प्रस्तुति के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध दिग्गज तकनीशियनों की टीम का चुनाव किया है. वहीं, टोनी एवं एमी विनर रॉब ऐशफोर्ड (फ्रोजन, थॉरोली मॉडर्न मिली, द ब्वॉयज फ्रॉम सिरैक्यूज) एसोशिएट कोरियोग्राफर श्रुति मर्चेंट के साथ इस प्रोडक्शन की कोरियोग्राफी करेंगे.
22 सितंबर 2022 को होगा वर्ल्ड प्रीमियर
‘कम फॉल इन लव द डीडीएलजे म्यूजिकल’ ब्रॉडवे 2022 -2023 के बीच में पेश होगा जिसका वर्ल्ड प्रीमियर सैन डिएगो स्थिति ओल्ड गोल्ड थिएटर में सिंतबर 2022 को होगा.