मगरलोड। बुधवार को ग्राम सेन्हा भाटा के पास हाईवा की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस से प्राप्त जानकारी मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स से अज्ञात युवक मगरलोड से कुरूद की ओर जा रहा था तभी सेन्हाभाठा तलाब के पास हाईवा की टक्कर से घटनास्थल पर मौत हो गई। मगरलोड थाना प्रभारी गगन बाजपाई के निर्देशन पर सहायक उपनिरीक्षक दक्ष कुमार साहू घटनास्थल पहुंचे मृतक का पंचनामा करके मामले की विवेचना में लगी है हीरो एचएफ डीलक्स सीजी 04 डी जे 0721 कि मृतक वाहन चालक की पतासा जी की जा रही है.
