नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर पुलिस के शहीद इंस्पेक्टर परवेज के घर का दौरा किया, जो आतंकवादियों द्वारा मारे गए थे और उनकी पत्नी फातिमा अख्तर से मिले। उन्होंने परवेज की पत्नी को सरकारी नौकरी दी है।
इस यात्रा के दौरान वह एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। पहली श्रीनगर-शारजाह सीधी उड़ान को हरी झंडी दिखाएंगे, दो मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला रखेंगे और एक उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के बाद जम्मू-कश्मीर की यह उनकी पहली यात्रा है।
शाह गृह सचिव एके भल्ला, गृह मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के अधिकांश प्रमुखों और खुफिया ब्यूरो (आईबी) सहित खुफिया एजेंसियों के साथ श्रीनगर पहुंचे हैं।
.@JmuKmrPolice के शहीद जवान परवेज अहमद दार के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुझे व पूरे देश को उनकी बहादुरी पर गर्व है। उनके परिजनों से भेंट की और उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी दी।
मोदी जी ने जो नए J&K की कल्पना की है, उसको साकार करने के लिए J&K पुलिस पूरी तन्मयता से प्रयासरत है। pic.twitter.com/Krv6CNfdJu
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) October 23, 2021
अमित शाह का कार्यक्रम
गृहमंत्री उधमपुर और हंदवाड़ा के लिए दो नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों (जीएमसी) की आधारशिला रखेंगे। वह पहली श्रीनगर-शारजाह सीधी उड़ान को हरी झंडी दिखाएंगे और जम्मू शहर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और रविवार को जम्मू में एक आईआईटी ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे।
वह पंच, सरपंच, बीडीसी और डीडीसी सदस्यों सहित पंचायत राज प्रतिनिधियों के साथ एक निर्धारित बातचीत के अलावा प्रधानमंत्री पैकेज के तहत विभिन्न विकास परियोजनाओं की समीक्षा भी करेंगे। गृहमंत्री श्रीनगर में एक शीर्ष स्तरीय बैठक भी करेंगे, जो आतंकवादियों द्वारा लक्षित नागरिकों की हत्या के बाद पहली बड़ी सुरक्षा समीक्षा होगी।
बैठक के दौरान जितेंद्र सिंह और उपराज्यपाल मौजूद रहेंगे। इस दौरे से पहले श्रीनगर और जम्मू शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और अस्थायी जांच चौकियां बनाई गई हैं। लोगों की तलाशी व तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।
शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (SKICC) की ओर जाने वाली सड़कों को आज से तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। इसके अलावा, सीसीटीवी कैमरे, मानव रहित हवाई वाहन, खोजी कुत्तों को तैनात किया गया है।