रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश द्वारा तमाम SP और IG की बैठक में कहा था कि प्रदेश में हुक्का बार पूरी तरह से बैन कर दिया जाए। इसके बाद से ही रायपुर पुलिस इस निर्देश पर एक्शन में नजर आई। तेलीबांधा इलाके में चार हुक्का बार पर पुलिस ने छापे मारे, रात भर में सैकड़ों हुक्का जब्त किए गए और बार संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
CM बघेल ने ट्वीट कर कहा- Well done
स्वयं सीएम भूपेश बघेल ने हुक्का पार्लर पर कार्रवाई करने पर रायपुर पुलिस को ट्वीट कर बधाई दी है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में रायपुर पुलिस की टीम ने शुक्रवार रात विभिन्न क्षेत्रों में हुक्का पार्लर की चेकिंग करने के साथ 4 पार्लर्स पर कोटपा अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
Well done @RaipurPoliceCG 👏👏 https://t.co/olTRdFVnbD
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 23, 2021
दोबारा यहाँ नजर न आये- पुलिस
तेलीबांधा थाने से मिली जानकारी के मुताबिक हाफ एंड हाफ कैफे, वाइट अर्थ कैफे, मिनिस्ट्री कैफे और स्काई लॉन्च जैसे कैफे में पुलिस ने दबिश दी। यहां पर हुक्का पीने के तमाम बंदोबस्त थे, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया। इन जगहों पर पहुंचे युवक-युवतियों से भी पुलिस ने कड़े लफ्जो में कह दिया कि दोबारा यहाँ नजर न आएं। हुक्का बार संचालकों को भी कहा गया है कि अपने संस्थानों में अब हुक्का ना परोसें। देर रात तक पुलिस की यह कार्रवाई जारी रही। अंदेशा जताया जा रहा है कि और भी ठिकानों पर पुलिस ने दबिश दी है।
Well done @RaipurPoliceCG 👏👏 https://t.co/olTRdFVnbD
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 23, 2021