रायपुर। छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल से एक कुख्यात चोर हथकड़ी समेत फरार हो गया है। बीते 11 सालों से सेंट्रल जेल में सजा काट रहे कुख्यात चोर गुरुमुख सिंह उर्फ बिल्ला को उपचार के लिए आंबेडकर अस्पताल दाखिल किया गया था, जहां से मौका पाकर वह पुलिस की आंखों में धूल झोंककर भाग निकला।
इस कुख्यात चोर बिल्ला के भागने की बात आग की तरह फैल गई और अस्पताल में हड़कंप मच गया। यह पहला मामला नहीं है, जब उपचार के लिए लाया गया कैदी पुलिस से नजर चुराकर भागने में सफल साबित हुआ है। यह पुलिस की लापरवाही और अस्पताल की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े करने वाली बात है।
कौन है यह बिल्ला
हथकड़ी सहित फरार हुए गुरुमुख सिंह उर्फ बिल्ला को 11 साल पहले तिल्दा नेवरा से गिरफ्तार कर रायपुर सेंट्रल जेल दाखिल कर दिया गया था। बिल्ला के बारे में जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक वह ट्रकों की चोरी करता था, उसके बाद उसे कटवा दिया करता था, जिसकी वजह से चोरी हुए ट्रक का पता ही नहीं चल पाता था। आलम यह हो गया था कि बिल्ला के नाम की दहशत हो गई थी। मूलत: महाराष्ट्र के नासिक का रहने वाला बिल्ला एक कुख्यात चोर बन गया था।
शुरु हुई बिल्ला की तलाश
बीते 11 सालों से सेंट्रल जेल में सजा काट रहा बिल्ला आंबेडकर अस्पताल के कैजुअल्टी वार्ड में दाखिल किया गया था। बीती रात उसने मौका देखकर पुलिस की आंखों में धूल झोंक दिया और फरार हो गया। अब उसकी तलाश में पुलिस एक बार फिर जुट गई है।