कोरोना का कहर भले ही भारत में कमजोर नजर आ रहा है, लेकिन आए दिन इसके नए वैरियंट सामने आ रहे हैं। दूसरी लहर के बाद ब्लैक फंगस, डेल्टा वैरियंट और डेल्टा वैरियंट प्लस के बाद अब एक नया वैरियंट सामने आ गया है। कोरोना के इस नए वैरियंट को AY.4 के नाम से जाना जा रहा है। पूर्व में जितने भी वैरियंट सामने आए हैं, सभी ने अपना घातक रूप दिखाया है, तो सामने आया यह नया वैरियंट AY.4 और भी ज्यादा खतरनाक साबित हो रहा है।
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना के नए वैरियंट AY.4 की चपेट में आधा दर्जन लोग आ चुके हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि जो लोग AY.4 की चपेट में आए हैं, उन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है। उसके बावजूद भी वे AY.4 से सुरक्षित नहीं रह पाए।
बताया जा रहा है कि इससे पहले इस AY.4 वैरियंट ने ब्रिटेन और अमेरिका में जमकर कोहराम बचाया है। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि यह कोई नया वैरियंट नहीं है, बल्कि कोरोना वायरस का ही स्वरूप है, जिसका हमला भारत में हुआ है।
सबसे बड़ा सवाल यह
कोरोना के जिस नए वैरियंट AY.4 को लेकर खौफ बढ़ रहा है, उसके पीछे वजह यह है कि यह पूरी तरह से वैक्सीनेटेड लोगों को भी अपनी चपेट में ले रहा है। ऐसे में यह सवाल लाजिमी है कि क्या AY.4 ज्यादा खतरनाक और संक्रामक है? फिलहाल इस सवाल का ठीक—ठीक जवाब सामने नहीं आया है।