बेमेतरा। जिले के साजा विकासखंड में बनाए गए कंटेनमेंट जोन में ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य विभाग के दो कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इन दोनों को उपचार के लिए ले जाया गया है। स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना की चपेट में आने की खबर के बाद से विभाग में हड़कंप मच गया है।
बताया जा रहा है कि संक्रमित दोनों स्वास्थ्य कर्मचारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा में पदस्थ हैं। उन्हें कंटेनमेंट जोन अमलीडीह में ड्यूटी पर तैनात किया गया था। यहां पर अन्य प्रदेशों से लाए गए प्रवासी मजदूरों को रखा गया है, जिनके संपर्क में आने की वजह से दोनो स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
सवाल यहां पर केवल दो स्वास्थ्य कर्मियों के संक्रमित होने का नहीं है, बल्कि चिंता इस बात की बढ़ गई है कि कंटेनमेंट जोन में रखे गए और ना जाने कितने लोग संक्रमित हो चुके होंगे, जिनकी तलाश शुरू हो चुकी है।