रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव का शुभारंभ होने जा रहा है। इस भव्य आयोजन में देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी आदिवासी समुदाय के कलाकार शिरकत करने राजधानी पहुंच चुके हैं। इन तीन दिनों के दौरान विश्व के 7 देशों, भारत के 27 राज्यों और 6 केंद्र शासित प्रदेशों के कलाकार अपनी अद्भूत प्रस्तुति देंगे।
प्रदेश में यह दूसरी बार है, जब आदिवासियों के लिए अलग से उत्सव कराने का साहस भूपेश सरकार ने जुटाया है। देश में आदिवासी बाहुल्य की संस्कृति और सभ्यताओं व परंपराओं से सन्निहित छत्तीसगढ़ राज्य देश का छोटा सा राज्य है, लेकिन सभ्यता, संस्कृति और परंपराओं को उत्सव के तौर पर मनाने की क्षमता रखता है।
राज्य गठन को भले ही 21 साल हो गया है, लेकिन आदिवासियों की सुध लेने वाली यह पहली सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ही है। इससे पहले आदिवासी परंपराओं और उनके भीतर की प्रतिभाओं को सामने लाने का साहस पूर्ववर्ती सरकार ने कभी जुटाया।
देश और दुनिया भलीभांति इस बात से परिचित है कि विश्व में आदिवासी परंपराएं ही हैं, जो आज भी पूर्णत: जीवित हैं। एकमात्र आदिवासी समुदाय ही है, जिन्होंने अपनी सदियों पुरानी परंपराओं को संजोकर रखा है, जिस पर आधुनिकता का कोई भी प्रभाव नहीं पड़ा।
उनकी कलाओं और परंपराओं को जन—जन तक पहुंचाने के लिए GRAND NEWS साथ खड़ा है। इसलिए इन तीन दिनों तक चलने वाले आदिवासी महोत्सव को अपने दर्शकों तक पहुंचाने का लक्ष्य लेकर GRAND NEWS अपने पोर्टल के अलावा चैनल भी इसका सीधा प्रसारण कर रहा है। जिसका आनंद लेने के लिए आप सीधे GRAND NEWS से जुड़ सकते हैं।