रायपुर। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राजधानी रायपुर पहुंच चुके हैं। राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर उनका आत्मीय स्वागत किया गया। संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत और उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने उनकी अगुवानी की। आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राजधानी रायपुर के सांइस कालेज मैदान में आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव-छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे।
LIVE ADIVASI FESTIVAL : तीन दिवसीय आदिवासी महोत्सव, भरपूर आनंद के लिए जुड़े, सीधे GRAND NEWS के साथ
छत्तीसगढ़ राज्य गठन को 21 साल पूरे होने जा रहा है। तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ राज्य का गठन किया था, जो मध्यप्रदेश से विभाजित होकर 1 नवंबर 2000 को अस्तित्व में आया। तब से प्रदेश में हर साल 1 नवंबर को राज्योत्सव मनाने की परंपरा चल पड़ी है। हालांकि समय अंतराल के साथ राज्योत्सव में काफी परिवर्तन भी आया है।
बीते दो सालों से, जब से प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार स्थापित हुई है, राज्य में आदिवासी महोत्सव की परंपरा भी प्रचलन में आ गया है। इस बार छत्तीसगढ़ सरकार ने तीन दिनों के इस राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव के शुभारंभ के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया है।