रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मुख्य आतिथ्य में तीन दिवसीय ‘राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव’ और ‘राज्योत्सव 2021’ का शुभारंभ हो चुका है। राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान पर तीन दिनों 28 से 30 अक्टूबर तक ‘राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव’ का आयोजन होना तय है। 30 अक्टूबर को ही रात 8 बजे समापन समारोह के साथ पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि होंगे, तो प्रदेश के संस्कृति मंत्री अमरजीत सिंह भगत इसकी अध्यक्षता करेंगे।
इससे पहले आज शाम प्रदेश की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ‘राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव’ में शाम 8 बजे शामिल होने पहुंचेगी। आज शाम के कार्यक्रम उनके मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा। जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे। इसके पश्चात शुक्रवार यानी 29 अक्टूबर को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे, तो कार्यक्रम की अध्यक्षता छग विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 चरणदास महंत करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विशिष्ट अतिथि के तौर पर मंचासीन होंगे।
31 अक्टूबर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की जयंती है। इस खास दिन को ध्यान में रखते हुए उनके विचारों और व्यक्तिव को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया है, जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश शामिल होंगे, तो कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला भी व्यक्तव्य देंगे।
इससे पहले लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्त्वि व कृतित्व को लेकर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। तो अध्यक्षता प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू करेंगे।