रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पहले ही अपराध कम नहीं हैं, उस पर अब डंके की चोट पर गुंडागर्दी होने लगी है। अपनी दहशत बनाने के लिए बदमाश किस्म के लोग गुंडागर्दी और मारपीट का वीडियो बना रहे हैं और पुलिस को मुंह चिढ़ाने के लिए उसे वायरल भी कर रहे हैं। राजधानी रायपुर में गैंगवार आज की बात नहीं है, लेकिन इस तरह से पुलिस को चुनौती पहले कभी नहीं मिली थी, जो बीती रात दी गई है।
Read More : CRIME NEWS : राजधानी रायपुर में मुंबई की तर्ज पर बढ़ रहा अपराध, बेखौफ बदमाश, गुंडागर्दी की वीडियो कर रहे वायरल
एक युवक को घेरकर करीब आधा दर्जन युवकों ने उसकी बेदम पिटाई की। गली—गली उसे दौड़ाया और रोक—रोककर उसके साथ मारपीट की। एक साथ आधा दर्जन लोगों का सामना वह अकेला नहीं कर पाया, जबकि चर्चा यह है कि मामला दो गैंग के बीच का वार था, जिसमें एक गैंग में आधा दर्जन तो, दूसरे गैंग में केवल एक ही युवक था।
Read More : LIVE NATIONAL TRIBAL FESTIVAL : ‘राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव’ का आज दूसरा दिन, अद्भूत कलाओं की प्रस्तुति का सीधा प्रसारण
इस पूरी वारदात में खास बात यह है कि उन बदमाशों की हिम्मत किस कदर बढ़ी हुई है, जो उन्होंने रात के अंधेरे में एक शख्स की बेदम पिटाई करने का पूरा वीडियो बनाया। इतना भी होता, तो कोई बात नहीं थी, उस वीडियो को बकायदा वायरल किया गया। इसके पीछे उनका उद्देश्य भले ही अपना दहशत बनाना हो सकता है, लेकिन वास्तव में यह राजधानी पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है।