दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बीएन मीणा ने आधा दर्जन थानेदारों के लिए नई पोस्टिंग जारी कर दी है। इसके साथ ही 16 अन्य पुलिस कर्मियों का भी तबादला आदेश जारी किया गया है, इनमें 10 निरीक्षक, 5 सब इंस्पेक्टर और 1 सहायक सब इंस्पेक्टर शामिल हैं।
राजधानी के बाद दुर्ग—भिलाई छत्तीसगढ़ का दूसरा ऐसा जिला है, जहां पर अपराधिक गतिविधियां हमेशा चरम पर होती हैं। यह भी माना जाता है कि दुर्ग—भिलाई की अपराधिक गतिविधियों का साया राजधानी रायपुर में पड़ता है, लिहाजा इन दोनों ही जिलों में पुलिस की सर्तकता सबसे ज्यादा अपेक्षित होती है।
हालिया तबादला आदेश के पीछे भी कहानी कुछ इससे ही संबंधित है। जिन थानेदारों का तबादला आदेश जारी किया गया है, उनकी पदस्थापना जहां काफी समय से थी, तो वहीं चर्चा यह भी है कि वे अपराध पर अंकुश लगा पाने में नाकाफी साबित हो रहे थे, जिसे देखते हुए दुर्ग एसएसपी मीणा को तबादला आदेश जारी करना पड़ा है।
इसके साथ ही दुर्ग पुलिस महकमे में पदस्थ थानेदारों के अलावा अन्य पुलिस कर्मियों के लिए यह संकेत है कि अपेक्षित कार्रवाई के अभाव में उनका भी तबादला आदेश जारी किया जा सकता है।