रायपुर। आज भारत के लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती और आयरन लेडी के नाम से मशहूर देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश के इन दोनों ही महान विभूतियों के प्रति श्रद्धा सुमन व्यक्त करते हुए नमन किया और उनकी भावनाओं को याद किया। सीएम बघेल ने कहा कि इन दोनों ही महान विभूतियों ने देश के लिए जीवन दिया और अपना जीवन समर्पण कर दिया।
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो गए हैं। इससे पहले उन्होंने मीडिया से चर्चा की। सीएम बघेल ने बताया कि सीएम योगी के मूल क्षेत्र गोरखपुर में किसान रैली का आयोजन किया गया है, जिसमें शामिल होने के लिए उन्हें आमंत्रित किया गया है।
सीएम बघेल ने यूपी की योगी सरकार पर नजाकत से निशाना साधते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश की सरकार से वहां के किसान हलाकान हैं, जिसके चलते यूपी के किसान छत्तीसगढ़ की न्यायप्रिय योजनाओं से अपेक्षित हैं। सीएम बघेल ने कहा कि यूपी में भी किसानों को न्याय मिल सके, ऐसा ही प्रयास करने के लिए गोरखपुर से किसान रैली का आयोजन किया जा रहा है।
एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने बेहद दिलचस्प अंदाज में कहा कि ‘भूपेश बघेल की वजह से डॉ. रमन सिंह को तरजीह मिल रही, तो यह अच्छी बात है।’ उन्होंने इसके बाद तंज कसा कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद भी भाजपा में उनके लाायक काम नहीं था, उनकी पूछ—परख बंद हो गई थी, कम से कम अब उन्हें काम के लायक समझा जा रहा है।