Ind vs NZ T20 world cup 2021: आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप के 28वें मैच में भारतीय क्रिकेट टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ दुबई में भारतीय समय के अनुसार शाम 7:30 बजे से होगा। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम है क्योंकि इस मैच में जिस टीम को हार मिलेगी वो सेमीफाइनल की होड़ से लगभग बाहर हो जाएगी। भारत और न्यूजीलैंड ने अब तक एक-एक मैच खेले हैं जिसमें दोनों को ही हार मिली है। इन दोनों टीमों को पाकिस्तान के हाथों हार मिली थी।
ग्रुप बी की अंक तालिका में इस वक्त न्यूजीलैंड की टीम चौथे नंबर पर है तो वहीं भारतीय टीम पांचवें स्थान पर मौजूद है। वहीं भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2003 के बाद से वर्ल्ड कप के किसी मैच में हार नहीं मिली है तो वहीं टी20 वर्ल्ड कप के पिछले दो मैच में भारत को कीवी टीम के हाथों हार मिली है। भारत के पास टी20 वर्ल्ड कप का इतिहास बदलने का शानदार मौका है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह।
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन-
मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिचेल, केन विलियमसन (कप्तान), जेम्स नीशम, डेवोन कानवे, ग्लेन फिलिप्स, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट।